3 नंबर चर्च में ध्वजारोहण, अमृत महोत्सव मनाने से पहले करें यह काम: रेव. सुनील बारिक
PNN/ Faridabad: 3 नंबर स्थित, फर्स्ट पेंटेकोस्टल चर्च-फरीदाबाद (First Pentecostal Church) के प्रांगण में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर तमाम बच्चे, महिला, बुजुर्ग और नौजवान इकट्ठा होकर ध्वजारोहण कर एक सुर में राष्ट्रगान गाए. रेव. डेविड इमांडस, प्रेसिडेंट- फरीदाबाद पास्टर्स फैलोशिप ने तिरंगे को सलामी देकर उपस्थित जनों को संबोधित किया.
वहीं रेव. सुनील बारिक, सेक्रेटरी- फरीदाबाद पास्टर्स फैलोशिप ने अपने संबोधन में कहा कि समाज का कुरीतियों से मुक्त होना ही आजादी है. रेव. सुनील बारिक ने विस्तार पूर्वक कहा कि क्या कारण है कि जन्मभूमि को जननी समझने वाला भारतवासी आज भूख और अभावों से आकुल होकर विदेश की ओर भागता है और वहां जाकर सम्पन्न हो जाता है? और यह भी नहीं कि बाहर जाने वाला हर व्यक्ति दक्ष होता है. क्या कारण है कि भारत की आजादी के इतने वर्षों बाद भी हम अपने ही देशवासियों को दो वक्त की रोटी जुटाने के भी काबिल नहीं बना पाये हैं? कारण है- शासन, सत्ता, संग्रह और पद के मद में चूर देश का राजनीतिज्ञ, जिसने जनतंत्र द्वारा प्राप्त अधिकारों का दुरुपयोग किया और जनतंत्र की रीढ़ को तोड़ दिया है.
कृषि प्रधान देश को कुर्सी-प्रधान देश में बदल दिया है. सरकारें हैं-प्रशासन नहीं. कानून है-न्याय नहीं. साधन हैं-अवसर नहीं. भ्रष्टाचार की भीड़ में राष्ट्रीय चरित्र खो गया है. उसे खोजना बहुत कठिन काम है. बड़े त्याग और सहिष्णुता की जरूरत है. उसे खोजने के लिए आंखों पर से जातीयता, क्षेत्रीयता, भाषा और साम्प्रदायिकता का काला चश्मा उतारना होगा. विघटनकारी प्रवृत्तियों को त्याग कर भावनात्मक एकता के वातावरण का निर्माण करना होगा. हथकण्डों की चुनाव-प्रणाली में सुधार कर बुरे और बुरे में से कम से कम बुरे को नहीं, अपितु अच्छे और अच्छे में से सबसे अधिक अच्छे को चुने जाने का वातावरण बनाना होगा. विघटन के कगार पर खड़े राष्ट्र को बचाने के लिए राजनीतिज्ञों को अपनी संकीर्ण मनोवृत्ति को त्यागना होगा. ऐसा कर पायेंगे, तभी हमारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का कोई अर्थ है.
इस अवसर पर उक्त समुदाय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए. कार्यक्रम का संचालन फर्स्ट पेंटेकोस्टल चर्च 3-नंबर, फरीदाबाद के पास्टर रेव. जोशुआ लाल ने किया. इस अवसर पर कई अन्य फैलोशिप पास्टर्स और मेंबर्स भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- गुडगांव टाइटंस ने जीता मैच, रोशन कुमार गुप्ता को मिला TVS Sports बाइक