Pnn/ Faridabad: तिगांव के विधायक राजेश नागर (MLA Rajesh Nagar) ने लोगों से अपील की है कि वह अपने खिलाड़ी बच्चों को आगे बढऩे में सहयोग करें। नागर सिल्वर मैडल जीतकर लौटी एथलीट चांदनी यादव को शुभकामनाएं देते हुए लोगों को संबोधित कर रहे थे।
कबूलपुर में संचालित ज्ञान राज स्पोट्र्स अकादमी की एथलीट चांदनी यादव हाल ही में आयोजित हरियाणा जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भागीदारी कर लौटी हैं जहां उन्होंने अंडर 20 गल्र्स कैटेगरी में सिल्वर मैडल जीता है। मैडल लेकर अपने कोच राजकुमार के साथ विधायक राजेश नागर के निवास पर पहुंची और उनका आशीर्वाद लिया। नागर ने कहा कि यह बच्ची बहुत होनहार है और आगे जाकर देश का नाम रोशन करेगी। इसके लिए मेरा आशीर्वाद और हर तरह का सहयोग इसे मिलेगा। वहीं सरकारी स्तर पर भी जो भी संभव मदद होगी, वह करवाई जाएगी।विधायक राजेश नागर ने बताया कि राज्य की मनोहर लाल सरकार ने खिलाडिय़ों को इतने अवसर और सुविधाएं प्रदान की हैं कि वह तमाम अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रहे हैं। एशियन गेम्स में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में हरियाणा के खिलाडिय़ों की भी बड़ी भूमिका है। नागर ने कहा कि खेलो इंडिया में हरियाणा की प्रतिभागिता और खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी व इनाम देने में हरियाणा की मनोहर सरकार देश में सबसे आगे है।चांदनी के कोच राजकुमार ने बताया कि चांदनी हाई जम्प की खिलाड़ी है और इस प्रतियोगिता के बाद उनका जूनियर नैशनल के लिए भी सलेक्शन हो गया है। जिसकी तारीखें और स्थान समय आने पर घोषित होंगी। फिलहाल हम उसकी तैयारी में जुटे हुए हैं।