Post

मेहरचंद हरसाना ने CDS विपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, कहा निष्पक्ष जांच की जरूरत

PNN/ Faridabad: हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत व उनके साथ हुए अन्य लोगों की आत्मिक शांति के लिए वरिष्ठ बसपा नेता एवं समाजसेवी वार्ड-9 मेहरचंद हरसाना- प्रधानजी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मेहरचंद हरसाना ने बिपिन रावत के बारे में बताया कि वे साहसिक, दूरदर्शी व अनुभवी अधिकारी थे. बिपिन रावत को आर्मी में ऊंचाई पर जंग लड़ने और काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन (Counterinsurgency) यानी जवाबी कार्रवाई के एक्सपर्ट के तौर पर जाना जाता है. म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक आदि में उनका सराहनीय योगदान रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

निष्पक्ष जांच की जरूरत

हरसाना ने इस दौरान कहा कि व्यापक रूप से लोगों में चिंता है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, जबकि उस हेलिकॉप्टर को सुपर मिलिट्री एयरक्राफ्ट माना जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि इतने हाई रेटेड एयरक्राफ्ट का इस तरह दुर्घटनाग्रस्त होना निष्पक्ष जांच की मांग करता है. इतने शीर्ष अधिकारी का रूस से खरीदे गए हेलिकॉप्टर में मौत, अपने आप में अनूठी घटना है.

यह भी पढ़ें- SEX’ लिखा नंबर प्लेट स्कूटी के लिए जारी, कॉलेज जाने वाली छात्रा के लिए बनी मुसीबत

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique