Post

नवीन ग्रोवर एक जागरूक समाजसेवी: पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना

PNN/ Faridabad: निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi)  पर जगह-जगह मीठे पानी की छबीले लगाई जाती है और गर्मी के मौसम में आने-जाने वाले राहगीरों को ठंडा पानी मीठा शरबत पिलाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि निर्जला एकादशी और गंगा दशहरा पर इस तरह लोगो की सेवा करने से काफी पुण्य मिलता है. इसी उद्देश्य के साथ युवा समाजसेवी नवीन ग्रोवर ने आज परवतिया कालोनी वार्ड-5 मे मीठे पानी की छबीले लगाई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक नरेन्द्र भडाना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में परवतिया कालोनी मार्केट कमेटी के प्रधान राम मेहर मौजूद रहे.

नवीन ग्रोवर ने बताया कि उनकी तरफ से प्रत्येक वर्ष निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की छबील लगाई जाती है. कार्यक्रम के दौरान कोरोना नियमों का विशेष ध्यान रखा गया.
आए हुए अतिथियों ने नवीन ग्रोवर की इस पुण्य कार्य को सराहते हुए कहा कि नवीन ग्रोवर वार्ड-5 में एक जागरूक समाजसेवी हैं. नवीन ग्रोवर और उनकी टीम ने कोरोना जैसी महामारी में ना सिर्फ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया बल्कि इम्यूनिटी बूस्टर, मास्क, सेनीटाइजर, राशन आदि लोगों में वितरित कर कोरोना योद्धा की प्रथम श्रेणी में खड़े रहे. ऐसे होनहार समाजसेवियों के बदौलत ही फरीदाबाद के लोग बड़े से बड़े मुसीबतों से बाहर निकल आते हैं. पूर्व विधायक ने युवा समाजसेवी की हौसला अफजाई के लिए सदैव उनके साथ खड़ा रहने की आश्वासन भी दिया.

Naveen Grover

कार्यक्रम में समाजसेवी नवीन ग्रोवर एवं उनकी टीम में राम सिंह यादव, दिगपाल सिंह रावत, राम उदाउदार राय, दीपक, महेंद्र, सतबीर दांगी, गौतम, अजय, गोलू आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया.

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा में 1200 अवैध कालोनियां होंगी नियमित

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique