वार्ड-6 में सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने पर Ratan Pal Chauhan ने विधायक का किया धन्यवाद
PNN/ Faridabad: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा नेे आज एनआईटी विधानसभा के वार्ड-6 में नगंला रोड से हिमालय स्कूल टी-प्वांइट वाली सडक का शुभारंभ किया।
(MLA Neeraj sharma) ने बताया कि यह मुख्य सडक है इस सडक पर सरकारी स्कूल एंव पानी का बूस्टर है। सडक निर्माण ना होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। सडक का कार्य काफी समय से अधूरा पडा था तथा ठेकेदार द्धारा काम शुरू ना करने केदकारण वर्क आर्डर का टाईम समाप्त हो गया था। सडक निर्माण ना होने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था, इसलिए लोगो की मांग को देखते हुए नगर निगम आयुक्ता से बात करके ठेकेदार को कार्य करने की अवधि दिलवाई गई ताकि सडक का निर्माण हो सके और लोगो को इसका लाभ मिल सके।
विधायक नीरज शर्मा ने आज वार्ड-6 के भावी पार्षद उम्मीदवार रतन पाल चौहान के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के हाथों से नारियल फुडवाकर सडक का पुन: निर्माण शुरू करवाया।
इस दौरान रतनपाल चौहान ने कहा कि लोग काफी समय से इस समस्या से जूझ रहे थे लेकिन अब उनकी समस्या सदैव के लिए समाप्त हो गई उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नगर निगम के पूर्व महापौर मुकेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता दिनेश, रतनपाल चौहान, राममेहर चौधरी, रामसिंह यादव, सुभाष शर्मा, दमोदर शर्मा, विनोद पडिंत, दुष्यंत शर्मा, सतबीर भामला, श्रीनिवास, शौकत, मांगल सैन मामा, हरगोबिंद, कैलाश, ओमप्रकाश ठाकुर, मनोज लाला, वर्मा, लक्ष्मी नारायण लाला, एंव गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।