Post

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

Pnn/ Faridabad: प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के साथ बेहतर संवाद व सामंजस्य स्थापित करने के लिए हरियाणा (haryana) उदय आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इस आउटरीच अभियान के तहत जिला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे जनसंवाद, पौधारोपण व हेल्थ चेकअप कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है. हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में विकास एवं पंचायत विभाग तथा वन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में एक पेड़ विश्वास का अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत आज बुधवार को सेक्टर-8 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में डॉक्टर पुनीत बंसल के नेतृत्व में डॉक्टर माधवी सिंह, डॉक्टर प्रीता सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने पौधारोपण किया.

डॉक्टर पुनीत बंसल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और पौधा लगाने के बाद उसकी देखभाल अवश्य करें. उन्होंने कहा कि 7 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें व अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इस अवसर पर सभी ने 150 पेड़ लगाकर कार्यक्रम को संपन्न किया.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique