Post

फरीदाबाद में अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया गया PNG गैस शवदाह गृह

PNN/ Faridabad: कोविड-19 वैश्विक महामारी कोराना के  संक्रमण से होने वाली मौतों के मद्देनजर स्थानीय तिगांव रोड स्थित शवदाह गृह में अब बिना किसी दुषित पर्यावरण/ पोलूशन के पीएनजी गैस के माध्यम से तैयार शवदाह गृह (PNG Gas crematorium) में अंतिम संस्कार किए जा सकेंगे। इस शवदाह गृह को नगर निगम द्वारा लगभग 70 लाख रूपये की धनराशि की लागत से तैयार किया गया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बताया कि सरकार ने बल्लबगढ़ में पीएनजी गैस के इस शवदाह गृह को बनवाया है ताकि शहर के अंदर पर्यावरण में फैलने वाले संक्रमण/ प्रदूषण को कम किया जा सके। इसका निर्माण निगम के कार्यकारी अभियंता विवेक गिल की देख रेख में किया गया। इसमें श्मशान घाट की कमेटी के सदस्य ही अंतिम संस्कार के रेट तय करेंगे।

इस शवदाह गृह के अंदर एक डेडबॉडी के पूर्ण गति होने के लिए करीब 3 घण्टे का समय लगता है।

बता दे कि अंतिम संस्कार के लिए आज की इस महामारी के समय बहुत ज्यादा लकड़ियों की आवश्यकता पड़ रही थी, अब यह समस्या भी खत्म हो जाएगी और पर्यावरण भी ठीक रहेगा।

यह भी पढ़ें- IMA ने फ्री ऑनलाइन OPD किया शुरू, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के इन नंबरों पर करें कॉल

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique