Haryana,
Elections/Political,
हरियाणा में वीकेंड में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? गृहमंत्री ने कर दिया स्पष्ट
PNN/ Faridabad: कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से कई राज्य अपने यहां वीकेंड कर्फ्यू लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में हरियाणा में लोग वीकेंड कर्फ्यू की आशंका जता रहे हैं। लेकिन सरकार ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रही है। वहीं प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन भी नहीं लगाया जाएगा।
अनिल विज ने किसानों को आंदोलन से उठाने की खबरों का भी खंडन किया। विज ने कहा कि मिशन क्लीन जैसा कोई भी मिशन नहीं चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिर्फ इतना कहा कि किसान कोरोना संक्रमण को देखते हुए धरना प्रदर्शन बंद कर दें। कोरोना संक्रमण खत्म होते ही दोबारा धरनास्थल पर आ जाएं।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 30 तक बंद, शिक्षामंत्री ने दिया यह निर्देश