RPCA के मैदान पर 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ क्रिकेट कप 23 से शुरू
PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब द्वारा 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ क्रिकेट कप टूर्नामेंट-2021 का आयोजन 23 मार्च से पाली स्थित, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर किया जाएगा.
इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए धर्मेंद्र फागना बीसीसीआई लेवल-1 कोच ने बातया की टूर्नामेंट में 20 टीम भाग ले रही है. 4 पॉल बनाये जाएँगे और हर टीम को 5 लीग मैच मिलेंगे, हर पूल से 2 टीम क्वालीफाई करे गई क्वार्टर फाइनल में, इसमें आल इंडिया खिलाडी भाग लेंगे. यह मैच 40 -40 ओवर्स के कराए जाएंगे और यूट्यूब लाइव मैच देखने को मिलेंगे. इस मैच में इंडिया खिलाडी और आईपीएल व रणजी खिलाडी भी आएंगे. अबतक आल इंडिया स्तर पर कई टूर्नामेंट रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब करवा चुकी है.
विजेता टीम को ₹51 हजार व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को ₹25 हजार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. मैन ऑफ द मैच हर मैच में व मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट फील्डर को ट्रॉफी व इंडिविजुअल प्राइज दिया जाएगा.
रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि इसके अलावा प्रतियोगिता के दाैरान उभरते हुए 10 खिलािड़यों को भी सम्मानित किया जाएगा व 20 जरूरतमंद खिलाड़ी बच्चों को उनकी जररूत के हिसाब से क्रिकेट का सामान दिया जाएगा.
चेयरमैन कविंदर फागना ने बताया कि मेरा छोटा भाई स्वर्गीय रविंद्र फागना का जन्म 25 नवंबर 1976 गांव भांकरी फरीदाबाद में हुआ था. उन्होंने (रविंद्र फागना) ने यह पैदल चाल एथलीट नाहर सिंह से की थी और उनके कोच रमेश पाल और नरसिंह राम ने रविंद्र फागना को पैदल चाल की गुरु शिक्षा दी. रविंद्र ने जिला स्तर पर जगह प्राप्त की, उसके बाद राज्य स्तर पर जगह बनाई और फिर उत्तर भारत में प्रथम स्थान पर लगातार दो साल तक कायम रहे. उसके बाद संपूर्ण भारत के पांचों जोड़ों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और लगातार दो बार संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर बने रहें. सन 1995 में रविंद्र फागन का एशियाई खेल इंडोनेशिया के लिए चुने गए जिसमें जिला स्तर पर जगह प्राप्त की और उसके बाद राज्य स्तर पर जगह बनाई. उत्तर भारत में प्रथम स्थान पर लगातार 2 साल तक कायम रहे. उसके बाद संपूर्ण भारत के पांचों जोनो में प्रथम स्थान प्राप्त किया और लगातार दो बार संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर बने रहे. 54 खिलाड़ियों के साथ पांच कोच टाटा नगर जमशेदपुर में कैंप में भाग लेने के लिए दिल्ली से रवाना हो गए. इसी तरह रविंद्र फागना ने पैदल चाल में अपना नाम रोशन किया साथ में फरीदाबाद का भी नाम रोशन किया और 20 अगस्त 1995 में एक अनहोनी दुर्घटना हुई जिसमें 54 खिलाड़ी जमशेदपुर कैम्प से दिल्ली वापस आ रहे थे परषोत्तम एक्सप्रेस 5 नंबर कोच डिब्बे में बैठे खिलाड़ी आराम से वापस अपने घर आ रहे थे तभी बीच में फिरोजपुर उत्तर प्रदेश स्टेशन के पास दुर्घटना में 54 उदयमान खिलाड़ी में 37 खिलाड़ियों को परमात्मा ने अपने आगोश में ले लिया. उसमें एक खिलाड़ी रविंद्र फागना भी थे.
यह भी पढ़ें- रोमांचक मुकाबले में RPCA की 13 रनों से हुई जीत