नई उड़ान ट्रस्ट ने तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
PNN/ Faridabad: नई उड़ान ट्रस्ट फरीदाबाद ने सेक्टर-12 , युद्ध स्मारक से आज तिरंगा यात्रा निकाली व शहीदों को श्रद्धांजलि दी. यात्रा का शुभारंभ विधायक सीमा त्रिखा के भाई मनोज मल्होत्रा ने किया. इस यात्रा में 20 दिव्यांगजनों ने अपनी रेट्रो फिटीड स्कूटी से हिसा लिया. तिरंगा यात्रा सेक्टर-12 युद्ध स्मारक से शुरू होकर बल्लबगढ़ के रास्ते , शहीद संदीप के पैट्रिक गांव अटाली पहुंची और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी. अटाली गांव से हजारों युवा साथियों के साथ, 360 फिट लंबे तिरंगे झंडे के साथ सम्पूर्ण अटाली गांव में तिंरगा यात्रा निकालते हुए यात्रा ग्म गड़खेड़ा पहुंची जहा पर गड़खेड़ा वासियो द्वारा आयोजित 75 फिट ऊंचे तिरंगे झंडे के ध्वजारोहन कार्यक्रम में शामिल होकर अमर शहीदो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इस तिरंगा यात्रा में नई उड़ान ट्रस्ट की ओर से मो. असलम, मो. रहीश, विपुल शर्मा, विक्रम नाथ, विनय, परमोद , राजेश, जितेंदर ठाकुर, हिना, रहीश सैफी, गिरधर, शुशील, अभिमन्यु, रवि अरोड़ा, कृष्ण, नेन सिंह, सुनील शर्मा, दीपक ठाकुर दिव्यांग साथी विषेश रूप से शामिल हुए. दिव्यांगो के इस साहस के लिए ग्राम गड़खेड़ा वासियों ने, सीएम मिडिया प्रमुख मुकेश वशिष्ठ, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक नयनपाल रावत के हाथों से सम्मानित भी करवाया.