Post

स्व. बी.आर.ओझा के श्रद्धांजलि में पहुंचे विधायक कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा को इस…मामले ठहराया दोषी

PNN/ Faridabad: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पुत्र एवं आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई आज कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. बी.आर.ओझा के निवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्व. बी.आर. ओझा के पुत्र राजन ओझा से मिलकर उनको ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनके पिता चौधरी भजनलाल के साथ स्व. बी.आर.ओझा ने फरीदाबाद का समग्र विकास मिलकर किया था, जिसे भुला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ऐसे लोगों की आज बहुत आवश्यकता है जिन्होंने पूरा जीवन ही कांग्रेस पार्टी के नाम कर दिया हो।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ओझा साहब, जिन्होंने कांग्रेस में लगातार 36 वर्ष तक जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया। देश में एक-दो ही और ऐसे नेता होंगे जो लगातार इतने साल अध्यक्ष रहे होंगे।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिश्नोई ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने आज फरीदाबाद को देश का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का नंबर वन प्रदूषित शहर बना दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व. भजनलाल के राज में फरीदाबाद एशिया का नंबर वन औद्योगिक क्षेत्र होता था किन्तु आज हजारों उद्योग भाजपा के राज में फरीदाबाद से पलायन कर गुजरात व अन्य प्रदेशों में चले गए है। जिसका कारण भाजपा सरकार में सुरक्षा व्यवस्था का न हो, उद्योगों को कम बिजली मिलना व औद्योगिक क्षेत्रों में समस्याओं का होना प्रमुख है।
इस दौरान विधायक कुलदीप बिश्नोई के साथ आजाद भड़ाना, इकराम खान, आलोक मेहता, बलजीत बिश्नोई आदि मौजूद थे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique