PNN/ Lucknow: उरूवा थाना अन्तर्गत ग्रामसभा नकौझा के भरवलिया गांव में अजीत तिवारी के यहां चोरी. रात में चोरों ने लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार, घर के पीछे से छत के रास्ते घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम, मौके पर हल्का एसआई वर्मा पहुँचे…तहरीर के बाद कार्यवाही कर रही है पुलिस. पूर्व प्रधान मातादीन तिवारी के छोटे लड़के हैं अजीत तिवारी.
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि रात में सभी लोग भोजन करके सो गए थे. सुबह जब उठे तो घर मे सामान बिखरा मिला तब उन्हें घर मे चोरी की जानकारी हुई.
ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान के बागीचे में 2 बॉक्स देखा जिसका ताला टूटा हुआ था समान व कपड़े बिखरे हुए थे.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अजित तिवारी के लड़कों ने उसे अपने घर का बॉक्स बताया.
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि स्थानीय उरुवा पुलिस को दिन सोमवार की सुबह 6 बजे ही घटना की लिखित सूचना देने के बाद भी 9 बजे तक पुलिस नहीं पहुंची. थक हार कर 10 बजे 112 नम्बर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दिया गया. अजित तिवारी के लड़के त्रयम्बकम त्रिपाठी व अरविंद त्रिपाठी ने घटना की सूचना दिया है.
उरुवा थाने के हल्का एसआई पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए.
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष उरुवा दुर्गेश सिंह ने कहा कि मौके पर पुलिस है जांच कर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-