Post

वेंटेश के शतक पर भारी पड़ा संजय का शतक

PNN India: स्वर्गीय दया देवी मेमोरियल टूर्नामेंट में आज दूसरा मैच फाइन टैलेंट और एनडी क्रिकेट एकेडमी के बीच नंगली पूनिया-दिल्ली ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें फाईन टैलेंट क्रिकेट एकेडमी ने 32 रन से जीत हासिल की. टॉस एनडी एकेडमी के कप्तान शौर्य सरण ने जीता मगर फिल्डिंग करने का फैसला लिया.

बल्लेबाजी करने उतरी फाईन टैलेंट की टीम ने 40 ओवर्स में 7 विकेट पर 315 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें संजय ने शतकीय परी खेलते हुए 69 बॉल में 132 रन पारी खेले, जिसमें 14 छक्के और 6 चौके लिए, जबकि साथी खिलाड़ी प्रयाग शर्मा ने 51 रन और कप्तान हरिकिशन यादव ने 44 रन बनाए. एनडी एकेडमी की तरफ से विक्की चौहान ने 6 ओवर्स में 50 रन देकर 4 विकेट और अभी तंवर ने 8 ओवर्स में 38 रन देकर दो विकेट लिए.

रनों का पीछा करने उतरी एनडी की टीम ने 40 ओवर्स में 9 विकेट कि नुकसान पर 283 रन ही बना पाई और 32 रन से मैच हार गई.

बल्लेबाज वेंकटेश ने 81 बॉल में 112 रन की पारी खेले, सिद्धार्थ प्रोहित ने 47 बॉल में 75 रन और सुरायन सरण ने 39 रन बनाए. फाईन टैलेंट की तरफ से सचिन मान ने 8 ओवर्स में 58 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि अनिल और हरिकिशन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. अंत में संजय की शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.

जब भी पढ़ें-

विनोद कुमार की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को दिलाई जीत

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique