PNN/ Faridabad: वन्या क्रिकेट एकेडमी, पाली-फरीदाबाद के ग्राउंड पर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 30-30 ओवर का मैच, वर्षा क्रिकेट एकेडमी वर्सेस अशोका एनक्लेव पार्ट-3 क्रिकेट क्लब के बीच आज खेला गया. जिसमें दीपिका की तूफानी बल्लेबाजी से टीम को 256 रन से शानदार जीत मिली.
मैच की शुरुआत अशोका एनक्लेव पार्ट-3 क्रिकेट क्लब के टॉस जीतने से हुई, लेकिन टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिससे वर्षा क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया. बल्लेबाज दीपिका ने अपने तूफानी शतकीय पारी महज 76 गेंदों में 18 चौकों के बदौलत पूरा कर लिया ली जबकि साथी खिलाड़ी यस ने 56 रन और भविष्य ने 44 रन टीम के लिए जोड़ें. अशोका एनक्लेव पार्ट-3 क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों में अमन शर्मा ने 9 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट चटकाए, हर्ष ने 2 विकेट और सर्वज्ञा ने 1 विकेट लेने में सफल रहे.
अशोका एनक्लेव पार्ट-3 क्रिकेट क्लब की टीम वर्षा क्रिकेट एकेडमी के बड़े स्कोर को चैस नहीं कर पाई और टीम 30 ओवर में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज हर्ष ने सबसे अधिक 7 रन, नैतिक ने 6 रन और अमन शर्मा ने 3 रन बना पाए. वर्षा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भविष्य ने 4 विकेट, हर्ष ने 3 विकेट और कार्तिक ने 1 विकेट लिए. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भविष्य शर्मा को दिया गया. जिन्होंने 40 गेंद पर 44 रन देकर 4 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें- करहाना क्रिकेट ग्राउंड पर 27 से शुरू हो रहा है KPL-2