PNN India: मैसूरु के येलवाल स्थित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) में कार्यरत 26 वर्षीय विज्ञानी के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने की सूचना है। विज्ञानी का नाम अभिषेक रेड्डी है जो आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली के रहने वाले हैं। पिछले साल से ही उन्होंने यहां काम करना शुरू किया था। परिजनों के हवाले से बताया गया है कि वह छह अक्टूबर को दोपहर बाद मोटरसाइकिल से अपने कमरे से निकले थे और तब से वापस लौटकर नहीं आए।
इस बाबत बार्क के प्रशासनिक अधिकारी-3 टीके बोस ने मामला दर्ज कराया है। दर्ज कराई गई एफआइआर में बोस ने कहा है कि अभिषेक यहां विज्ञानी के रूप में कार्य कर रहे थे। वह 17 सितंबर से ही अनुपस्थित हैं। कहा कि उनके पास अभिषेक का अंतिम फोन कॉल पांच अक्टूबर को आया था। उन्होंने छह अक्टूबर को काम पर आने की बात कही थी। लेकिन वह अगले दिन काम पर नहीं आए। वहीं विज्ञानी के पड़ोसियों ने कहा कि उनके घर का दरवाजा खुला पड़ा है। उनकी मोटरसाइकिल भी घर पर नहीं है। इस बीच पुलिस ने विज्ञानी के मानसिक रूप से परेशान होने की आशंका व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें-