Post

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंच गठित, 10 को इन मुद्दों का होगा निपटारा

PNN/ Faridabad: जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई.एस. राठौर ने बताया कि 10 अप्रैल को जिला अदालत परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निपटारे के लिए अलग-अलग बैंच गठित की गई हैं।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के लिए गठित बैंच में राजेश गर्ग, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को प्रजाईडिंग आफिसर नियुक्त किया गया है। बैंच में रविंद्र गुप्ता पैनल एडवोकेट को सदस्य नियुक्त किया गया है। सिविल, बिजली व आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए पुनित सहगल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को बैंच का प्रजाईडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सुनील, पैनल एडवोकेट को सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक कंपाउंडेबल केस, सिविल केस व डीवी एक्ट केसों व दूसरे एनआई एक्ट केसों के लिए मोहम्मद जाकिर खान, जेएमआईसी फरीदाबाद को प्रजाईडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। यहां अर्चना गोयल पैनल एडवोकेट को सदस्य नियुक्त किया गया है। 138 एनआई एक्ट केसों के लिए गठित बैंच में सुमित खलों, जेएमआईसी फरीदाबाद को प्रजाईडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसमें शिव कुमार पैनल एडवोकेट को सदस्य नियुक्त किया गया है। ट्रैफिक चालान के लिए गठित पहली बैंच में प्रियंका जैन, जेएमआईसी, फरीदाबाद को प्रजाईडिंग आफिसर और पैनल एडवोकेट नीलम राय को सदस्य नियुक्त किया गया है। दूसरी बैंच में सीमा जेएमआईसी फरीदाबाद को प्रजाईडिंग आफिसर और प्रियंका शर्मा को पैनल एडवोकेट और तीसरी बैंच में नीलम जेएमआईसी फरीदाबाद को प्रजाईडिंग ऑफिसर और ओम प्रकाश सैनी पैनल एडवोकेट को सदस्य नियुक्त किया गया है। लेबर कोर्ट मामलों के लिए गठित बैंच में आशू संजीव तिंजान अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लेबर कोर्ट-3 फरीदाबाद को प्रजाईडिंग ऑफिसर और ज्योति बत्रा को पैनल एडवोकेट को सदस्य नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी देने पर मिलेंगे ₹30 हजार

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique