ट्रैफिक पुलिसकर्मी मनोज ने ऐसे निभाई ड्यूटी कि लोग कर्तव्य और ड्यूटी में फर्क बताने लगे
PNN/ Faridabad: फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बुधवार को तेज बारिश के वाबजूद अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए दिखा। इसी दौरान किसी ने इस पुलिसकर्मी का फोटो खींच लिया और फिर इस फोटो ने ईमानदारी से ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी को सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया। इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी की लोग जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं।
कांस्टेबल मनोज कुमार व उनके साथी पुलिसकर्मी एसआई सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र और होमगार्ड संदीप व्यस्त रहने वाले बाटा फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक मैनेज कर रहे थे। इसी दौरान भारी बारिश होने लगी। उन्होंने खुद के भीगने की परवाह नहीं करते हुए ट्रैफिक का संचालन पूरी जिम्मेदारी से किया। इस दौरान उनके पास रेनकोट भी नहीं था और फोटो में वे पूरी तरह भीगे हुए नजर आ रहे हैं।
कॉन्स्टेबल मनोज कुमार के इस कारनामे को फरीदाबाद पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर भी शेयर किया।
बता दें कि लोगों द्वारा बनाया गया मनोज कुमार का ये फोटो ट्विटर, वॉट्सऐप, फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स कॉन्स्टेबल के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
इस ट्रैफिक पुलिस का फोटो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “काम के प्रति वफादारी दिखाने के लिए इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाना चाहिए, कर्तव्य और नौकरी के बीच यही फर्क होता है।”
यह भी पढ़ें-
रोटरी क्लब ने पुलिस चौकी को भेंट किया ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन एवं वाशिंग स्टेशन