हरियाणा में 1 से 8 कक्षा की सभी कक्षाएं 30 अप्रैल तक बंद: CM मनोहर लाल
PNN/ Faridabad: एक बार पुनः तेजी से बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा प्रदेश में सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 1 से 8 कक्षा की सभी क्लासों को आगामी 30 अप्रैल तक बंद रखने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं.
दरअसल मुख्यमंत्री शुक्रवार को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में एक बार पुनः कोरोना संक्रमण का लहर तेजी से फैल रहा है जिससे सभी राज्य सरकारें चिंतित हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में 30 अप्रैल तक प्राइमरी से मिडिल तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण केस अधिक मिलेंगे वहां सख़्ती अधिक किए जाएंगे. इसका फैसला जिला उपायुक्त अपने स्तर पर स्वयं लेंगे.
यह भी पढ़ें- भिवानी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा