Post

BM Convent School के बच्चे Children’s Day पर बने दुकानदार

PNN/ Faridabad: सरपंच चौक स्थित, बी.एम. कॉन्वेंट स्कूल (BM Convent School) में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्कूल में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने कागज से सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाई तथा सुंदर नृत्य, गेम्स व कविताएं भी पेश की. इतना ही नहीं विद्यार्थियों ने स्टॉल्स भी लगाएं जिसमें विभिन्न प्रकार के फूड आइटम्स खरीद-फरोख्त किए गए.

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सुनील गौतम ने बच्चों व स्टाफ सदस्यों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसलिए बच्चे भी प्यार से उन्हें चाचा कहते थे. पंडित चाचा नेहरू ने अपने जन्मदिवस को बच्चों को समर्पित कर दिया. बाल दिवस बच्चों का दिन होता है. हमें भी पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के कार्य करने चाहिए.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique