Post

हरियाणा में 24 फरवरी से 3 से 5वीं कक्षा तक की खुलेंगे स्कूल

PNN/ Faridabad: कोरोनावायरस की वजह से देशभर में बंद शिक्षण संस्थानों को अब पुनः खोले जा रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 24 फरवरी से कक्षा 3 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निजी एवं प्राइमरी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. इन विद्यार्थियों की प्रतिदिन कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 तक लगाई जाएंगी. गौरतलब है 6वीं से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 1 फरवरी 2021 से और 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 27 जुलाई से प्रदेश में स्कूल खुल चुके हैं.

Education latter

विद्यालय शिक्षा निदेशालय, पंचकूला ने सोमवार को एक पत्र जारी कर कक्षा 3 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 24 फरवरी से स्कूल खोलने की घोषणा की है.

हालांकि पत्र में यह भी स्पष्ट लिखा हुआ है कि विद्यार्थी यदि ऑनलाइन क्‍लास चाहेंगे तो यह क्‍लास भी उनके लिए जारी रखी जाएंगी. स्कूल आने वाले विद्यार्थियों  से कोविड-19 की गाइडलाइन  को  फॉलो करवाना जैसे सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य, स्कूल परिसर में घुसने से पहले सैनिटाइजर व टेंपरेचर मापना, स्कूल को नियमित सेनीटाइज करना अनिवार्य है लापरवाही बरतने वाले स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें –भिवानी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique