Post

Gurukul School  में मनाई गई जन्माष्टमी

Pnn/Faridabad: पलवली- टीकावली स्थित, गुरुकुल विद्या मंदिर स्कूल (Gurukul School) में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रिंसिपल मंजू बजाज ने बताया कि स्कूल के नन्ह-मुन्ने बच्चे जन्माष्टमी थीम पर रंग-बिरंगे परिधान पहनकर आए जो आकर्षण का केंद्र रहे. इतना ही नहीं छात्रों ने मटकी डेकोरेशन, बांसुरी डेकोरेशन और स्क्रैपबुक में ड्राइंग बनाई.

इस दौरान राधा व कान्हा की वेशभूषा में सजे बच्चों ने जन्माष्टमी समारोह में उत्साह से भाग लिया. बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं से संबंधित झलकियां प्रस्तुत कीं. स्कूल परिसर में एक छोटी पूजा का आयोजन किया गया, इस दौरान स्कूल प्रबंधक गुलशन बजाज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन शिक्षाओं से भरा हुआ है. उन्होंने मानव को कर्म का महत्व समझाया है. श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर, महाभारत के युद्ध तक, उनके जीवन का हर पड़ाव मानव को एक संदेश देता है. इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique