Post

Gurukul School में रीति-रिवाज के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

Pnn/Faridabad: फरीदाबाद टीकावली स्थित गुरुकुल विद्या मंदिर स्कूल (Gurukul School) के बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर एवं उपहार भेंट कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। वही कक्षा एक से आठवी तक के छात्र-छात्राओं के बीच में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने बादाम, सुपारी, लौंग, शीशे, पेपर, मूर्ति एवं विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का इस्तेमाल करके बहुत सुंदर मनमोहक राखियां बनाई। साथ ही छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी। वहीं छात्रों ने उनको उपहार दिए।

स्कूल प्रिंसिपल मंजू बजाज ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का अटूट बंधन है। हमें अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में निरंतर ज्ञान देना आवश्यक है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रमो का होना विद्यालयों में अति आवश्यक हैं। जिससे बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं एक-दूसरे के प्रति सम्मान में निरंतर होती रहे। स्कूल के डायरेक्टर गुलशन बजाज ने कहा बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी आयु व समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहन को हर मुसीबत से बचाने व उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique