Post

हरियाणा में 10वीं बोर्ड एग्जाम रद्द…12वीं की परीक्षा पर होगा विचार

PNN/ Faridabad: हरियाणा में लगातर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा में 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. जबकि 12वीं की परीक्षा को लेकर बाद में फैसला किया जाएगा. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं (सेकेंडरी) और 12वीं (सीनियर सेकेंडरी) की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि घोषित की थी.
गौरतलब है, 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल और 10वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होनी थी. दोनों ही परीक्षाओं का शेड्यूल दोपहर साढ़े 12 बजे से 3 बजे तक का था. परीक्षाएं 22 मई तक आयोजित होनी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार को 10वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

आपको बता दूं कि बुधवार को कोरोना के 5398 मामले सामने आए, जबकि एक ही दिन में अलग-अलग जिलों में 22 मरीजों की मौत हो गई. गुरुग्राम में सबसे अधिक 1115 केस मिले हैं, जबकि आठ ऐसे जिले हैं, जहां पर 200 से अधिक और 838 के बीच नए संक्रमण के मामले मिले हैं.

फरीदाबाद में 838, सोनीपत 387, हिसार 261, अंबाला 202, करनाल 359, पंचकूला 276, यमुनानगर 219, जींद में रिकार्ड 378 पॉजिटिव केस मिले हैं. इसी प्रकार, पानीपत में 188, रोहतक 184, कुरुक्षेत्र 156, सिरसा 170, भिवानी 110, झज्जर 160 व फतेहाबाद में 165 मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- DPS ग्रेटर फरीदाबद की नंदना का गोल्ड मैडल पर कब्जा

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique