Post

ICSI Noida के छात्रों ने ppt and video byte कंपटीशन में लिया भाग

Pnn/Noida: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI Noida Chapter) ने अपने “स्टूडेंट्स मंथ” के तहत आज यहां परिसर में 4-5 जुलाई को दो कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें “पीपीटी मेकिंग और वीडियो बाइट कंपटीशन टॉपिक “बिजनेस एथिक्स एंड ड्यू डिलिजेंस” इसके तहत विद्यार्थियों ने अपने-अपने पीपीटी और वीडियो बाइट्स आगे मूल्यांकन के लिए ICSI HQ भेज दिया.

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सीएस छात्रों में अवनीश शर्मा, आयुषी मिश्रा, चित्रा, प्रांजल, प्रिया दास, प्रियांशी, साक्षी, सौम्या और रीना आदि ने पीपीटी और वीडियो बाइट प्रदर्शित की.

इस मौके पर, सीएस प्रीति वर्मा, चेयरपर्सन- नोएडा चैप्टर ने सीएस छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई दी और उनके द्वारा प्रस्तुत आकर्षक प्रस्तुतियों की सराहना की. उन्होंने प्रिया दास द्वारा प्रस्तुत वीडियो बाइट्स पर भी अपनी सराहना व्यक्त की. इस मौके पर चैप्टर स्टाफ भी मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें- ICSI Noida में छात्रों ने सीखे इफेक्टिव कम्युनिकेशन के गुर

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique