
Pnn/Faridabad: वार्ड न-1 राजीव कॉलोनी स्थिति, कंचन विद्या मंदिर स्कूल (Kanchan School) में शिक्षक दिवस (Teachers Day) धूमधाम से मनाया गया. स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली. छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया.
प्रिंसिपल सुमित्रा गुप्ता ने बताया कि शिक्षा दिवस डॉक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल पांच सितंबर को मनाया जाता है. प्रिंसिपल सुमित्रा गुप्ता यह भी कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक तथा छात्रों के बीच एक दूरी आ गई है जिसे पाटने की जरूरत है. इसके लिए शिक्षक और छात्र दोनों समान रूप से जिम्मेदार है. जब तक शिक्षक शिक्षा को व्यापार के रूप में उपयोग करेगा तब तक उन्हें वह सम्मान नहीं मिलेगा जिनका वह हकदार है.
प्रबंधक नरेश गुप्ता ने सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं.
