Post

KM कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने डॉ राधाकृष्णन के आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प

PNN/ Faridabad: शेरखान चौक, गोछी- जीवन नगर स्थित, के.एम कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षा दिवस (Teachers Day) धूमधाम से मनाया. स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रईस खान ने बताया कि बच्चों ने शिक्षकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली. छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया.

KM School
इस अवसर पर विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए रईस खान ने बताया कि शिक्षा दिवस डॉक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल पांच सितंबर को मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक तथा छात्रों के बीच एक दूरी आ गई है जिसे पाटने की जरूरत है. इसके लिए शिक्षक और छात्र दोनों समान रूप से जिम्मेदार है. जब तक शिक्षक शिक्षा को व्यापार के रूप में उपयोग करेगा तब तक उन्हें वह सम्मान नहीं मिलेगा जिनका वह हकदार है. अंत में रईस खान ने सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें- Teachers’ Day पर सभी जिलों में सम्मानित किए जाएंगे 75-75 शिक्षक

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique