Post

KM School के छात्रों को पता लग गया क्या होता है तीज पर्व

PNN/ Faridabad: शेरखान चौक, गोछी- जीवन नगर स्थित, के.एम कॉन्वेंट स्कूल (KM School) में तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया. छात्राओं ने मेहंदी, फैंसी ड्रेस, आर्ट-क्राफ्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. छोटे बच्चों ने भी पोस्टर मेकिंग व नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

Km school

स्कूल के डायरेक्टर रईस खान ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया.

Km school

रईस खान ने कहा कि ऐसे त्योहार हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा हैं और हमें ऐसे त्योहार मनाने चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से अवगत हो सके. अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद करते तीज की बधाई दी.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique