Post

MDPS में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

PNN/ Faridabad: खेड़ी एन्क्लेव पार्ट-I स्थित, मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल (MDPS) में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया.
इस दौरान नर्सरी कक्षा के बच्चों ने धार्मिक गीतों पर पर डांस पेश किया. एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने मइया यशोदा गीत पर सुंदर डांस, दूसरी कक्षा के बच्चों ने गोपियों व श्रीकृष्ण की वेशभूषा में यशोमती मइया गीत पर डांस पेश किया.

MDPS1

नन्हे-मुन्ने बच्चे जन्माष्टमी थीम पर रंग-बिरंगे परिधान पहनकर आए जो आकर्षण का केंद्र रहे. इतना ही नहीं छात्रों ने मटकी डेकोरेशन, बांसुरी डेकोरेशन और स्क्रैपबुक में ड्राइंग बनाई.

स्कूल के कमल गेरा ने कहा कि पढ़ा-लिखा व्यक्ति वह है जो मानवता के प्रति वफादार है. उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक चीजों के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया जाता है ताकि यह बच्चे भविष्य में अच्छे नागरिक बने. कमल गेरा ने बच बच्चों, अध्यापकों और क्षेत्र वासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी. इस मौके पर स्कूल का सभी स्टाफ भी मौजूद रहा.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique