Post

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र scholarship योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यहां करें अप्लाई

PNN/ Faridabad: उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक (Minority) समुदाय के छात्रों के कल्याण के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मैरिट-कम-मींस छात्रवृति (Scholarship) योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी व बौद्घ) के पात्र छात्र पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए 15 नवम्बर तथा मैरिट-कम-मींस छात्रवृति के लिए 30 नवम्बर 2021 तक एनएसपी पोर्टल www.scholarships.gov.in पर आवेदन करें। उन्होंने बताया कि इन छात्रवृति योजनाओं की पात्रता शर्तों में विद्यार्थियों ने पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है तथा इनके माता-पिता /अभिभावकों की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक छात्रवृति के लिए एक लाख रुपये, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति के लिए दो लाख रुपये तथा मैरिट-कम-मींस छात्रवृति योजना के लिए अढ़ाई लाख रुपये होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पात्र छात्र ऑनलाइन आवेदन करवाकर संबंधित स्कूल अथवा कॉलेज से एनएसपी पोर्टल पर वेरिफाई करवाये। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय की वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.in देख सकते है।

उन्होंने बताया कि सभी नोडल शिक्षण अधिकारी (सभी स्कूल/कॉलेज प्रतिनिधि) अपनी प्रोफाइल को आधार डैमोग्राफिक ओथेंटिकेशन के साथ यथाशीघ्र एनएसपी पोर्टल पर अपडेट करें व अपनी केवाईसी पूर्ण करें ताकि अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित पात्र विद्यार्थी इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

यह भी पढ़ें- Meta Facebook New Name: Facebook का बदला नाम हो गया Meta, इस वजह से नाम बदला

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique