Post

मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में पौधा गिरी कार्यक्रम

PNN/ Faridabad: खेड़ी एन्क्लेव पार्ट-I स्थित मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज आयोजित कार्यक्रम ‘एक कदम हरियाली की ओर’ में बच्चों सहित अध्यापकगण, प्रिंसिपल और चेयरमैन ने संयुक्त रूप से स्कूल की परिसर में पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की.

बच्चों ने गहरे गड्ढे की खुदाई कर पौधा लगाकर पानी डाले, इस कार्य में अध्यापकगण भी सम्मिलित हुए.

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन कमल गेरा ने लोगों से मानसून सीजन में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि शुद्ध वातावरण, व पृथ्वी को ग्लोब वार्मिंग से मुक्ति दिलाने के लिए इसी तरह वृक्षारोपण हमेशा करते रहना बेहद जरूरी है.

कमल गेरा ने वृक्षों की महत्वता बताते हुए कहा कि वृक्ष से हमें ऑक्सीजन स्वक्ष जलवायु मिलती है, वृक्ष प्रकृति संतुलन बनाए रखने में सहायक है, वृक्षों के कारण वर्षा होती है, जिससे जल अभाव का संकट भी कम होता है. आज हमें, समाज को वृक्षारोपण के लिए जागृत करना है. साथ ही स्वयं से भी इस नैतिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभानी है.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique