PNN/ Faridabad: गांव पलवली, टिकावली स्थित गुरुकुल विद्या मंदिर स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत, कविताएं व नाटक प्रस्तुत किए। इस मौके पर तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान गाया गया तथा बच्चों को इस दिन का महत्व बताया गया।
स्कूल के डायरेक्टर गुलशन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि 26 जनवरी सन 1921 को कांग्रेस के लाहौर महाधिवेशन में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रावी नदी के किनारे तिरंगा फहराकर पूर्ण स्वराज्य दिवस मनाया था। 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने प्रथम गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करके देश की एकता, अखंडता को बरकरार बनाए रखने की प्रतिज्ञा दिलवाई।