Post

स्कूल प्रबंधक राजेश मदान ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को किया प्रेरित

PNN/ Faridabad: एलपीस कान्वेंट स्कूल (Elpis Convent School) में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पहली/ दूसरी डोज दी गई। कैंप में लगभग 100 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। स्कूल प्रबंधक राजेश मदान ने वैक्सीन लगवाई और कहा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सहायता करेगा। मदान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं लेकिन अभी तक खतरा टला नहीं है। सावधानी से ही संक्रमण से बचाव संभव है।

Corona vaccine

उन्होंने 18 साल से अधिक आयु के छात्रों और उनके अभिभावकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए सभी से आग्रह किया कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नही लगवाई है वे आकर इसका लाभ उठाएं और देश को कोरोना मुक्त बनाएं।
इस मौके पर केडी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजय यादव, मॉडर्न आरएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज शर्मा सहित कई अन्य स्कूल संचालक भी उपस्थित रहे। अंत में राजेश मदान ने टीकाकरण टीम का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें- विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर युवराज सिंह की क्रिकेट अकादमी के साथ हुआ करार

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique