
PNN/ Faridabad: कोरोना के चलते हरियाणा प्रदेश में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन लगने के कारण लिंग्याज विद्यापीठ में रविवार को होने वाला व्हीलचेयर क्रिकेट फ्रेंडली मैच अब मंगवार 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसमें दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकृत दिव्यांग विद्यार्थी भाग लेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए लिंग्याज विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. एस.के. ठाकुर ने बताया कि इस विशेष क्रिकेट मैच का उदघाटन फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव मंगलवार को प्रात: 10 बजे करेंगे।
कोरोना महामारी को देखते हुए आयोजन में सामाजिक दूरी का पालन समेत सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे, कुलपति डा. मोहम्मद लुकमान खान सहित विभागाध्यक्ष एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें-
