Post

अगर आप भी चाहते हैं आयुष्मान कार्ड तो ऐसे करें प्राप्त

PNN/ Faridabad: उपायुक्त नरेश नरवाल ने आपके द्वार आयुष्मान पखवाड़ा के तहत पूरे जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए 10 प्रचार वाहनों को नागरिक अस्पताल पलवल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि यह प्रचार वाहन जिला के सभी क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करेंगे कि वे आयुष्मान भारत योजना कार्ड अवश्य बनवा लें, ताकि जरूरत पडऩे पर वह परिवार एक साल में 5 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज का लाभ उठा सके।

Flagged off

उपायुक्त ने कहा कि जिला पलवल में लगभग 58 हजार 9 लाभार्थी परिवारों के लगभग 3 लाख 16 हजार 105 व्यक्ति लाभार्थियों की सूची आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित की गई है। अब तक करीब 86 हजार 572 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जो परिवार व व्यक्ति पात्र हैं, उनकी सूची merapmjay.gov.in पोर्टल पर चेक की जा सकती है। इसके अलावा यह सूची सभी गांवों में आशा वर्कर, सरपंच व सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध है। आयुष्मान पखवाड़े के दौरान सभी अटल सेवा केन्द्रों पर आयुष्मान भारत येाजना के कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे। इसके अलावा पहले की तरह सभी सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कार्ड मुफ्त बनाए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति लाभार्थी है या नहीं यह जानने के लिए merapmjay.gov.in पर चेक कर सकते हैं। लाभार्थी कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र अथवा सूचीबद्ध अस्पताल पर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, तथा पीएमजेएवाई पत्र (यदि प्राप्त हुआ हो) को लेकर जाएं तथा अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

इस अवसर पर एसडीएम पलवल कंवर सिंह, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. लोकवीर, उप सिविल सर्जन डा. अजयमाम, मीडिया प्रभारी डा. सुषमा चौधरी, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डा. भूपेंदर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में प्राइवेट जॉब में 75% रिजर्वेशन, बेरोजगारों के लिए अहम खबर

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique