Post

शादी से 8 घंटे पहले टूटी दुल्‍हन की रीढ़ की हड्डी, दूल्‍हे ने फिर भी किया कबूल

PNN/ UP: शादी का रिश्ता कितना पवित्र होता है इसकी एक मिसाल कायम करने वाली एक खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आई है। दुल्हन आरती और दूल्हे अवधेश की शादी ने ये साबित किया है कि शादी के रिश्ते में शर्तें नहीं होती। दरअसल अवधेश और आरती की शादी से ठीक पहले आरती का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में दुल्हन आरती की रीढ़ की हड्डी टूट गई। शुरू में तो लड़की वालों को लगा कि अब क्या होगा। लेकिन दूल्हे ने कोई शर्त न रखते हुए स्ट्रेचर पर लेटी आरती से शादी की।

Marriage Invitation
प्रतापगढ़ के इस शख्स ने इंसानियत और मोहब्बत की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे लोग बरसों तक याद रखेंगे।

बता दें शादी के फेरों से महज 8 घंटे पहले एक हादसे में दुल्हन के पूरी तरह अपंग हो जाने के बावजूद शख्स ने न सिर्फ रिश्ते को कबूल किया, बल्कि होने वाली पत्नी को एम्बुलेंस से उसके घर बुलाकर स्ट्रेचर पर लेटी हुई हालत में शादी की सभी रस्में अदा कीं।

प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके की रहने वाली आरती मौर्य की शादी नजदीक के ही गांव के अवधेश के साथ तय हुई थी, 8 दिसंबर को बारात आनी थी। दोनों ही घरों में शहनाइयां बज रही थीं। परिवार के सदस्य और दूसरे मेहमान तैयार हो रहे थे, तभी दोपहर में छत पर खेल रहे अपने तीन साल के भतीजे को बचाने के चक्कर में आरती छत से नीचे गिर गई।

इस हादसे में आरती के रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट गई और दोनों पैरों की ताकत चली गई। कमर और पैर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोट आई। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। घर वालों ने उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

दुल्हे ने लिया बड़ा फैसला

अस्पताल में डॉक्टरों ने जब ये बताया कि फिलहाल वो अपंग हो गई है और कई महीने तक बिस्तर से नहीं हिल सकती तो सभी के होश उड़ गए। आरती के घरवालों और दूसरे लोगों को लगा कि लड़के वाले अब शादी तोड़ देंगे, क्योंकि इलाज के बावजूद उसके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद थोड़ी कम थी। लेकिन उस वक्त दूल्हे अवधेश ने जो फैसला लिया, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि साधारण से परिवार का सामान्य सा नजर आने वाला अवधेश जो कदम उठाएगा, वो उनकी सोच से परे होगा।

यह भी पढ़ें-

बेटी की शादी में सरकार देगी 10 ग्राम गोल्ड, यहां करें अप्लाई

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique