PNN/ Faridabad: प्याली हार्डवेयर सड़क के निर्माण को लेकर आज अनोखा प्रदर्शन किया जाएगा. उक्त सड़क की निर्माण को लेकर पहले से धरना पर बैठे अनशन कारी बाबा राम केवल संग शहर के तमाम सामाजिक संगठनों के अलावा शहरवासी आज दोपहर 12:00 बजे प्याली चौक से हार्डवेयर चौक और हार्डवेयर से प्याली चौक तक अनोखा प्रदर्शन करेंगे.
प्रदर्शनकारी इस प्रदर्शन में भैंसा बुग्गी, घोड़ा तांगा तथा साइकिलो को पैदल लेकर जाएंगे.
प्रदर्शन में शामिल होने वाले एक समाजसेवी का कहना है कि यह सड़क वाहनों के चलने लायक नहीं है अब वह गंगा खादर तथा यमुना खादर को जैसे पार करते हैं वैसे इस सड़क को पार करेंगे.
यह भी पढ़ें- बलजीत कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किसान आंदोलन के चक्का जाम का किया समर्थन
