यूथ पावर एसोसिएशन ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहरवासियों को किया जागरूक
PNN/ Gorakhpur: गोरखपुर महोत्सव में महोत्सव समिति की देख रेख में सामाजिक संस्था यूथ पॉवर एसोसिएशन द्वारा कोरोना जन-जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इस महोत्सव में संस्था के कलाकार कोरोना से बचाव पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर गोरखपुर शहर वासियों को जागरूक करने का कार्य कर रहें है।
गोरखपुर महोत्सव के प्रथम दिन महोत्सव के मुख्य परिसर चम्पा देवी पार्क, दिग्विजय नाथ पार्क, रामगढ़ ताल क्षेत्र में यूथ पॉवर एसोसिएशन के कलाकारों ने इस कोरोना जन-जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को कोरोना से हमेशा सावधानी बरतने की सलाह दी तथा अपने जोरदार हास्य व व्यंग्य से “जब तक दवाई नही, तब तक ढिलाई नही, दो गज की दूरी मास्क है सबसे जरूरी” जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिया।
जन-जागरूकता नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए महोत्सव परिसर में घूमने आए लोगो मे काफी उत्साह था, एक बड़ी संख्या में गोरखपुर वासियों ने इस महोत्सव के दौरान हो रहे जनजागरूकता कार्यक्रम न केवल खड़े होकर देखा बल्कि सराहना भी की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला ने कहा कि यूथ पॉवर एसोसिएशन गोरखपुर महोत्सव में 13 जनवरी को भी चम्पा देवी पार्क, दिग्विजय नाथ पार्क, रामगढ़ ताल क्षेत्र, गोरखनाथ मंदिर व चेतना तिराहे पर नुक्कड़ नाटक कर कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करेगा।
इस नुक्कड़ नाटक टीम में देवांग त्रिपाठी, नवनीत सिंह, आदर्श राम त्रिपाठी, अरुण कुमार मिश्रा, अमन सिंह, अंजू उपाध्याय, सना परवीन, हर्षित मिश्रा, सार्थक शुक्ला, शिवम खरवार, शैलेष दुबे, शालू मोदनवाल, रुचि मौर्या, लालजी मौर्य, अम्बरीश त्रिपाठी ने अपने जोरदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान सोमप्रकाश यादव, विनोद आर्य का सक्रिय रूप से योगदान रहा।
यह भी पढ़ें-