अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर NHPC की समस्त महिला टीम द्वारा महिलाशक्ति का प्रदर्शन
PNN/ Faridabad: उत्कृष्ट और विशिष्ट महिला शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए, एनएचपीसी लिमिटेड ने 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंबा, हिमाचल प्रदेश में स्थित अपने 300 मेगावाट चमेरा- II पावर स्टेशन को संचालित करने के लिए महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) मनीषा श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक महिला टीम का गठन किया।
महिलाओं की इस टीम द्वारा सुबह की अधिकतम विद्युत मांग की अवधि के दौरान डेढ़ घंटे में 0.5 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन किया गया। टीम ने शाम की अधिकतम विद्युत मांग के दौरान डेढ़ घंटे तक पावर स्टेशन का संचालन किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एनएचपीसी ने चंडीगढ़ स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व संभालने के लिए सावित्री श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक (आईटी एवं सी) को भी प्रतिनियुक्ति किया।
इस अवसर पर एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी और सभी एनएचपीसी महिला कर्मचारियों के बीच एक विशेष संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया। एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), ए.के. श्रीवास्तव, सीवीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने अपने संबोधन में एनएचपीसी की सभी महिला कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “एनएचपीसी को कंपनी के प्रति कड़ी मेहनत, व्यावसायिकता और पूर्ण समर्पित अपनी महिला इंजीनियरों और अन्य सभी महिला कर्मचारियों पर बहुत गर्व है।” उन्होंने आगे कहा, “एनएचपीसी की महिला कर्मचारी हमारे सभी सुदूर स्थित पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्य कर रही हैं। एनएचपीसी विशेष रूप से उनकी प्रशंसा करता है कि वे अपने पुरूष सहकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र के विद्युत विकास में अपना समृद्ध योगदान दे रही हैं।”
एनएचपीसी भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी है । यह एक कर्मचारी हितैषी संगठन है और अपनी महिला कर्मचारियों का विशेष तौर पर ध्यान रखता है। कंपनी ने महिलाओं संबंधी कल्याणकारी नीतियों को क्रियान्वित किया है जैसे मातृत्व अवकाश, 730 दिनों का शिशु देख-रेख अवकाश, क्रेच सुविधाएं आदि। कंपनी ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम के तहत एक आंतरिक शिकायत समिति की स्थापना की है जिसमें आधी से ज्यादा महिलाओं का प्रतिनिधित्व है और साथ ही इस समिति की अध्यक्ष भी महिला ही हैं। कंपनी महिला कर्मचारियों के लिए महिला सशक्तिकरण/ नेतृत्व भूमिका में महिलाएं विषय पर नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है। एनएचपीसी ने प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए डब्ल्यूआईपीएस (वीमेन इन पावर सेक्टर) प्रकोष्ठ और फोरम की भी स्थापना की गई है और कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास के अंतर्गत मेधावी बालिकाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें- NHPC की तरफ से हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन