PNN/ Faridabad: फरीदाबाद विधानसभा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने क्षेत्रवासियों से किए वादे को पूरा कर दिया. विधायक ने विधानसभा को डस्ट फ्री करने के लिए स्वीपिंग मशीन की सौगात दिया है. जिसको आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस बाबत PNN को दी जानकारी में विधायक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने जो फरीदाबाद विधानसभा को डस्ट फ्री बनाने का वादा किया था. उसी कड़ी में मेरे द्वारा इटली से लगभग ढाई करोड़ रुपए की राशि से मंगवाई गई हरियाणा की पहली अत्याधुनिक स्वीपिंग मशीन आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनता को समर्पित की गई. उम्मीद करता हूं कि फरीदाबाद जल्द ही डस्ट फ्री नजर आएगा.
यह भी पढ़ें-
“73वां इंडिपेंडेंस क्रिकेट कप” का युवा भाजपा जिलाध्यक्ष ने कराया शुभारंभ
