ऑलराउंडर खिलाड़ी यशवर्धन दलाल 105 रन और 2 विकेट लेकर बने मैन आफ द मैच
PNN/ Faridabad: रविंद्र फागन क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले जा रहे, 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में हरियाणा क्रिकेट एकेडमी ने प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी को 60 रन से हराया. प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला लिया. हरियाणा क्रिकेट एकेडमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन बनाए. बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने 105 रन, संगीत ने 34 रन और चैतन्या बिशनोई ने 32 रन बनाए. प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिविज ने 5 विकेट, कार्तिक शौक़ीन ने 2 विकेट और दीपांशु यादव ने 1 विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी को 40 ओवर में 10 विकेट पर 210 बनाकर हार का सामना करना पडा. बल्लेबाज युगल ने 70 रन, अभिषेक गुसेन ने 45 रन और प्रणव राजवंशी ने 23 रन बनाए. हरियाणा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए समांत, संगीत ने 3-3 विकेट, यशवर्धन दलाल और मोहित मलिक ने 2-2 विकेट लिए.
मैन ऑफ द मैच यशवर्धन दलाल को दिया गया. यशवर्धन दलाल ने 103 बॉल में 11 चौके और 2 छक्के लगाकर 105 रन बनाए, और गेंदबाज़ी में 4 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- नितिन सैनी के अधिक विकेट लेने से माही क्रिकेट क्लब को मिली जीत
