Post

अनिकेत सिंह की 158 रन की तूफानी बल्लेबाजी शास्त्री क्रिकेट क्लब को पड़ी भारी

PNN/ Faridabad: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना u-19 क्रिकेट टूर्नामेंट (सेमी फ़ाइनल) मैच में द क्रिकेट गुरुकुल ने 7 विकेट से एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब को हराया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर यह मुकाबला 50 50 ओवर का खेला गया. द क्रिकेट गुरुकुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया. एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 307 रन की शानदार पारी खेली. बल्लेबाज सुमित चिंकारा ने 112 रन, शिवांश गौतम ने 50 रन और अमन गुरनानी ने 43 रन बनाए. द क्रिकेट गुरुकुल की ओर से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडु, सलमान खान ने 2-2 विकेट और पाहुल ने 1 विकेट लिए.

Man of the match

जवाब में द क्रिकेट गुरुकुल टीम ने 46 ओवर में 3 विकेट में 311 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से 158 रन, मदस्सर अली ने 64 रन और सचिन ने 41 रन बनाए. एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए शौर्य मलिक, हिमांशु भाटी और अंश चौधरी ने 1-1 विकेट लिए. लाखन (एंपायर) ने मैन ऑफ द मैच अनिकेत सिंह को दिया. अनिकेत सिंह ने 112 बॉल मे 22 चौके और 4 छक्के लगाकर 158 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- कालका मनिराम क्रिकेट एकेडमी को जिताने में युग का अहम योगदान

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique