एमडी शाहनवाज की बेहतरीन प्रदर्शन से टीम की हुई 62 रन से जीत
PNN/ Faridabad: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट लीग मैच में महाराजा उम्मेद सिंह क्रिकेट एकेडमी (फ़रीदाबाद) ने पेरी क्रिकेट एकेडमी (फरीदाबाद) को 62 रन से हराया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. महाराजा उम्मेद सिंह क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 223 रन बनाए. बल्लेबाज एमडी शहनवाज ने 73 रन, गगन ने 30 रन, संधिया पंडित, घनेष्ठा भाटिया और अमित यादव ने 16-16 रन बनाए. पेरी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिर्दुल ने 4 विकेट, कृष धीमन और रणवीर सिंह ने 2-2 विकेट और वंश कम्बोज ने 1 विकेट लिए.
223 रन के जवाब में पेरी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 37.4 ओवर में 10 विकेट पर 161 रन बनाकर हार गई. बल्लेबाजी करते हुए नवनीत कुमार ने 37 रन, वंश कम्बोज ने 23 रन और रणवीर सिंह ने 22 रन बनाए. महाराजा उम्मेद सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए मयंक भारद्वाज ने 3 विकेट, एमडी शहनवाज ने 2 विकेट, निश्छल तनेजा, कर्मन्या और संधिया पंडित ने 1-1 विकेट लिए. लखन सिंह (एंपायर) ने मैन ऑफ द मैच एमडी शहनवाज को दिया. जिसने 5 ओवर 1ओवर मिडल निकाल कर 14 रन देकर 2 विकेट लिए और 72 बॉल में 73 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- HRS ड्रीम इलेवन के खिलाड़ियों की बेहतरीन प्रदर्शन से 6 विकेट से मिली जीत
