Post

नीलम सिंह पहलवान ने स्ट्रेंथलिफ्टिंग में फरीदाबाद-हरियाणा का नाम कर दिया रोशन

PNN/ Faridabad: राष्ट्रीय महिला जागृति मंच (Rashtriya Mahila Jagriti Manch) की खेल प्रकोष्ठ की अध्यक्ष फरीदाबाद निवासी, नीलम सिंह पहलवान (Neelam Singh Pahalwan) ने 5-8 मई-2022 को जबलपुर-मध्यप्रदेश में आयोजित 32में स्ट्रैथ नेशनल चैम्पियनशिप और आईबीपी (Strengthlifting &IBP) में हरियाणा की तरफ से टीम में भाग लेकर 72Kg वेट कैटेगरी में खेलकर 200Kg की सबसे हेवी लिफ्ट मारकर हरियाणा प्रदेश का व फरीदाबाद का नाम रोशन किया. गोल्ड मेडल जीतने के बाद फरीदाबाद पहुंचने पर नीलम सिंह पहलवान का गर्मजोशी के साथ स्वागत गया. नीलम सिंह ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरु और माता-पिता को दिया.

 

Neelam Singh Pahalwan

नीलम सिंह पहलवान ने नेशनल के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया और पूरे भारत की सबसे स्ट्रांग महिला का खिताब भी जीता है.

 

गौरतलब है, नीलम पहलवान पहले कुश्ती में भी नेशनल में 59kg कैटेगरी में कई बार देश का नाम रोशन कर चुकी है. और अब कई वर्षों से लगातार, पावर लिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, स्ट्रैथ लिफ्टिंग में अनेकों बार स्ट्रांग महिला का खिताब जीत चुकी है.

वहीं नीलम सिंह पहलवान की स्टूडेंट अंजनी ने भी 76kg वेट कैटेगरी में दो गोल्ड मेडल जीता है और अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर अपना नाम रोशन किया है.

Neelam Singh student

नीलम सिंह पहलवान की एक और स्टूडेंट सुशीला देवी ने भी 80kg कैटेगरी में हेवी लिफ्ट मारकर दो गोल्ड मेडल जीता है तथा उनकी टीम का लड़का राहुल ने 310kg लिफ्ट मारकर गोल्ड मेडल जीता व लड़कों में स्ट्रांग मैन का खिताब जीता है. फरीदाबाद का एक और नीलम सिंह पहलवान टीम का लड़का माइकल वर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नेशनल में चौथा स्थान प्राप्त किया.

आपको बता दूं, नीलम सिंह पहलवान एक लिफ्टिंग जगत में बड़ा जाना-पहचाना नाम है और इनकी काफी बड़ी पावर लिफ्टिंग की टीम है. जिनको नीलम पहलवान लिफ्टिंग की टेक्निक सिखाती हैं.

नीलम पहलवान का सितंबर में होने वाली 9th वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग एंड इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप-2022, 4 से 8 सितंबर-2022 में कजाकिस्तान में होनी है. जिसमें नीलम पहलवान 72Kg कैटेगरी में अपने भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. नीलम ने अपने देश को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए रात-दिन मेहनत शुरू कर दी है.
सभी खिलाड़ी हरियाणा की टीम के सीनियर कोच व भारतीय खेल संघ के चीफ कोच संदीप कटवाडिया व संजय सिंह कोच की देखरेख में तैयारी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- विद्यासागर आर्चरी अकादमी की खिलाड़ी का गोल्ड पर निशाना, स्कूल ने खिलाड़ी व कोच को नगद पुरस्कार से किया सम्मानित

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique