सचिन पांचाल की 122 रन की तूफानी बल्लेबाजी से पीच बर्नर्स-11 क्लब 184 रन से हारी मैच
PNN/ Faridabad: वन्या क्रिकेट एकेडमी (Vanya Cricket Academy), पाली-फरीदाबाद के मैदान पर आज अंडर-16th प्रैक्टिस मैच वन्या क्रिकेट एकेडमी वर्सेस पीच बर्नर्स-11 क्लब के बीच 30-30 ओवर्स का खेला गया. वन्या क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने बल्लेबाजी कर निर्धारित 30 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाई. बल्लेबाज सचिन पांचाल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत महज 78 गेंदों पर 122 रन की जबर्दस्त पारी खेलें, साथी खिलाड़ी विकास कुमार ने 54 रन और प्रिंस ने 45 रन बनाए.
वही पीच बर्नर्स-11 क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ ने 6 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए, चैतन्य ने 5 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट और अनुराग ने 5 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
बैटिंग करने उतरी पीच बर्नर्स-11 क्लब टीम के खिलाड़ी कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 83 रन बनाकर 184 रन से मैच हार गए. खिलाड़ी यश कौशिक ने टीम के लिए सबसे अधिक 25 रन, ऋषभ ने 18 रन और फारुख ने 9 रन बनाए. वन्या क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज पिंटू चौधरी ने अपने धारीदार गेंदबाजी की बदौलत 6 ओवर में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए, तरुण ने 6 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट और प्राणचित ने 6 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिए.
मैच में तूफानी बल्लेबाजी के लिए सचिन पांचाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें- धीरज चौधरी की शानदार बल्लेबाजी से ग्लैडिटर्स इलेवन ने किया करहाना चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा