विष्णु की शानदार गेंदबाजी से एंजल क्रिकेट एकेडमी को मिली 7 विकेट से हार
PNN/ Faridabad: 5th रविंद्र फागना U-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब (पाली) ने एंजल क्रिकेट एकेडमी (फ़रीदाबाद) को 7 विकेट से हराया. मैच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. एंजल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 22.5 ओवर में 10 विकेट पर 67 रन बनाई. बल्लेबाजी करते हुए सामर्थ मिश्रा ने 22 रन, प्रीत ने 19 रन और ऋषभ भाटिया ने 7 रन बनाए.
रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विष्णु ने 4 विकेट, समीर खान ने 3 विकेट, ऋषभ ने 2 विकेट और म. शनिब ने 1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया. टीम की ओर बल्लेबाज़ी करते हुए समीर खान ने 42 रन, हर्ष कुमार सिंह ने 13 रन ओर रुद्राक्ष गौर ने 2 रन बनाए. एंजल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेन्दबाज़ी करते हुए हनना ने 2 विकेट और यश पंचाल ने 1 विकेट लिए. लखन सिंह (एंपायर) ने मैन ऑफ द मैच विष्णु को दिया जिसने 8 ओवर में 5 ओवर मिडल निकाल कर 8 रन देकर 4 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- मनोज वाधवा के हरफनमौला खेल से टीम को मिली 2 विकेट से जीत
