PNN/ Faridabad: 19th रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग मैच में रॉयल स्ट्राइकर ने अरावली वेरियर्स को 3 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेन्द्र फागना ने बताया कि यह मैच 20–20 ओवर का था. अरावली वेरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 143 रन बनाए. बल्लेबाज करन सिंह ने 76 रन, हरीश भड़ाना ने 18 रन और गौरव ने 12 रन बनाए. रॉयल स्ट्राइकर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ललित वशिस्ट ने 4 विकेट, अमनदीप भार्गव ने 2 विकेट, निखिल दिवाकर, वैभव और नितिन शर्मा ने 1-1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल स्ट्राइकर की टीम ने 18.3 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. बल्लेबाजी करते हुए आशीष शर्मा ने 69 रन, सफ़िक खान, निखिल दिवाकर ने 18-18 रन और आज़म खान ने 16 रन बनाए. अरावली वेरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन, अजय अज्जु ने 2-2 विकेट, करतार, करन सिंह और हरीश भड़ाना ने 1-1 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच आशीष शर्मा- रॉयल स्ट्राइकर और फ़ाईटर ऑफ़ द मैच करन सिंह- अरावली वेरियर्स को दिया गया.
यह भी पढ़ें- रन स्टार क्रिकेट क्लब ने एम-10 क्रिकेट एकेडमी को 16 रन से हराया, कार्तिक पवार को मिला मैन आफ द मैच