Post

पिंटू चौबे की तूफानी बल्लेबाजी से वन्या क्रिकेट एकेडमी को मिली 205 रनों से जीत

PNN/ Faridabad: पाली सोहना रोड स्थित, वन्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर, वन्या क्रिकेट एकेडमी और केएल मेहता क्रिकेट एकेडमी के बीच 40-40 ओवर्स का प्रैक्टिस मैच खेला गया. केएल मेहता क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिससे वन्या क्रिकेट एकेडमी के लिए पहले बैटिंग करना सुनहरा अवसर बना. वन्या क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 40 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 391 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाज पिंटू चौबे ने 52 गेंदों पर 14 चौके और 5 छक्के की बदौलत 123 रन की जबरदस्त पारी खेले जबकि साथी खिलाड़ी सचिन ने 86 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की बदौलत 105 रन टीम की झोली में दिए और विनय ने 1 छक्के और 7 चौके की बदौलत 38 गेंदों पर 54 रन बनाए. गेंदबाजी करने वाली टीम केएल मेहता के खिलाड़ी विवेक ने 8 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट, राज ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट और क्रिश ने 6 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट लिए.

Vanya Cricket Academy
391 रन के जवाब में केएल मेहता क्रिकेट एकेडमी अपनी बारी खेलते हुए कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 34.1 ओवर में महज 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज शुभम ने टीम के लिए 33 रन, विवेक ने 24 रन और द्विवेदी ने सबसे अधिक 19 रन जोड़ पाए. वन्या क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए, कबीर बहेल ने 8 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए, चैतन्य ने 6 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके और कृष कुंतल ने 8 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लेकर टीम को 205 रन से जिताने में अहम योगदान दिए.
मैच में तूफानी बल्लेबाजी के लिए पिंटू चौबे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

यह भी पढ़ें- ऑलराउंडर खिलाड़ी यशवर्धन दलाल 105 रन और 2 विकेट लेकर बने मैन आफ द मैच

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique