Post

गौतम सैनी की शानदार बल्लेबाजी से एसए क्रिकेट एकेडमी ने क्रिक फाईन को 72 रन से हराया

PNN India: प्रथम स्वर्गीय दया देवी मोमोरियल टूर्नामेंट में आज पहला मैच एसए क्रिकेट एकेडमी और फाईन क्रिकेट एकेडमी के बीच संत सूजन सिंह जी इंटरनेशनल स्कूल-दिल्ली की ग्राउंड पर खेला गया. टॉस क्रिक फाईन के कप्तान शिव शक्ति सह ने जीता और फिल्डिंग करने का फैसला लिया. एसए क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाया. जिसमें गौतम सैनी ने 76 बॉल में 85 रन (4 x 10, 6 x 2) की पारी खेले और सागर खत्री ने 38 बॉल में 47 रन की पारी खेले. क्रिक फाईन की तरफ से मनीष सिंह ने 8 ओवर्स में 47 रन देकर 3 विकेट लिए, अमित, सुनील, प्रभात ओर विद्या ने 1-1 विकेट लिए.

रनों का पीछा करने उतरी क्रिक फाईन के पूरी टीम आउट होकर मात्र 177 रन ही बना पाई. जिसमें बांटी राणा ने 51 बॉल 63 रन और विद्या ने 38 बॉल में 55 रन बनाए. एसए क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सरताज अंसरी, तुषार मालिक, तारिक मालिक ने 2-2 विकेट अपने नाम की जबकि सुमित और ऋषभ ने 1-1 विकेट अपने नाम की. मैच के अंत में दिल्ली रणजी प्लेयर्स नरेंद्र सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करने वाले गौतम सैनी को मैन ऑफ द मैच दिया.

यह भी पढ़ें-

विनोद कुमार की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को दिलाई जीत

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique