
PNN/ Faridabad: करेगबज u-14 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी (पाली) ने दाहिया क्रिकेट एकेडमी टीम को 15 रन से हराया. यह मुकाबला नई दिल्ली स्थित स्टेपहंस के मैदान पर खेला गया. दाहिया क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया.
रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए. बल्लेबाज़ पार्थ भड़ाना ने 50 रन, यश कौशिक ने 48 रन और रिज़वान खान ने 23 रन बनाए. दाहिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित दिक्का ने 2 विकेट, आकाश सिंह, प्रिन्स मिश्रा और वेदंश ने 1-1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए दाहिया क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच हार गई. बल्लेबाज भव्या गोयल ने 74 रन, जाइद खान ने 20 रन और शिवम सिंह ने 12 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुज भारद्वाज, म. सानिब ने 2-2 विकेट, यश कौशिक और ऋषभ ने 1-1 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच यश कौशिक और बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच अनुज भारद्वाज को दिया गया.
यह भी पढ़ें- द ब्लूकैप बनी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम
