कालका मनिराम क्रिकेट एकेडमी को जिताने में युग का अहम योगदान
PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना u-15 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में कालका मनिराम क्रिकेट एकेडमी ने युवराज सिंह क्रिकेट एकेडमी टीम को 10 विकेट से हराया.
टॉस जीतकर युवराज सिंह क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.2 ओवर में 10 विकेट पर 65 रन बनाए, बल्लेबाज लक्की जाकर ने 15 रन, यश चौधरी ने 14 रन और ध्रुव अत्रि ने 13 रन बनाए. कालका मनिराम क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए युग ने 5 विकेट, आयुष सिंह, सचिन शर्मा ने 2-2 विकेट और एकांश मल्होत्रा ने 1 विकेट लिए.
कम स्कोर होने के नाते कालका मनिराम क्रिकेट एकेडमी ने 13.4 ओवर में बिना विकेट विकेट गवाएं आसानी से टारगेट को चैस कर लिया और 66 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया. बल्लेबाज करते हुए अश्विन बंदरी ने 46 रन और एकांश मल्होत्रा ने 13 रन बनाए.
लाखन (एंपायर) मैन ऑफ द मैच युग (कालका मनिराम क्रिकेट एकेडमी) को दिया जिसने 5.2 ओवर में 2 ओवर मिडल निकालकर 7 रन देकर 5 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- रावल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, 87 रन से जीता फाइनल मैच